शनिवार, 3 अप्रैल 2021

बिहारशरीफ में मास्क की सघन जांच | मास्क नहीं पहनने पर 125 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया।

 

ASDO checking mask in Biharsharif

नालंदा जिले में कोविड संक्रमण के नए मामले को देखते हुए, नालंदा जिला प्रशासन ने मास्क की जांच तेज की। 

बिहारशरीफ के विभिन्न स्थानों पर मास्क जाँच कार्यक्रम शुरू किया गया और मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। मास्क की जांच कई जगह पर एसडीओ और ए एसडीओ खुद कर रहे थे।

ए एसडीओ, मुकुल पंकज मणि ने कहा कि मास्क की गहन जांच का उद्देश्य लोगों में कोरोना के बढ़ते मामले से लोगों को अवगत कराना है।

बिना मास्क के 50 रुपये प्रति व्यक्ति का चालान काटा जारहा था । मास्क नहीं पहनने पर 125 से अधिक लोगों पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया।  

Previous Post
Next Post

0 comments: