शनिवार, 24 अप्रैल 2021

क्या बिहारशरीफ के चुन्नू को सिस्टम ने मार डाला ? चुन्नू की उम्र मात्र 35 साल थी

35 वर्षीय चुन्नू का कोविद जांच पॉजिटिव आने के बाद साँस लेने में बहुत तकलीफ होने लगी थी । घरवाले आनन फानन में पावापुरी मेडिकल कॉलेज (विम्स) में शनिवार के सुबह 7 बजे ले आये इस उम्मीद के साथ को हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और स्टाफ चुन्नू को कोविड से लड़ने में मदद करेगा। 


जनाब मदद की बात तो छोड़िये, तड़पते चुन्नू को हॉस्पिटल के किसी भी कर्मचारी ने देखा भी नही। चुन्नू के परिजन विनोद कुमार लगातार अपने भाई के स्वस्थ से वहां मौजूद स्टाफ से अवगत करा रहे थे पर किसी ने एक नहीं सुनी। चुन्नू हॉस्पिटल के बाहर ३ घंटे तक कहराता रहा और आख़िरकार मौत के आगे घुटा टेक दिया। ना बेड मिला, ना ऑक्सीजन और ना इलाज़ । 

इस सम्बन्ध पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने मामला को संगीन बताया और  त्वरित जांच कर कार्रवाई करने के निदेश दिए हैं।  

जांच तो होते रहेगा साहब पर चुन्नू कैसे आएगा जिसे हमारे खोखले सिस्टम ने मार डाला। 

Previous Post
Next Post

0 comments: