बुधवार, 12 मई 2021

लॉकडाउन में दुकान खोलने के कारण 15 से अधिक दुकान हुई सील , प्रशासन के तेवर तल्ख

बिहार सरकार को बढ़ते कोरोना पर नियंत्रण हेतु लॉकडाउन लगाना पड़ा ताकि यह संक्रमण ज्यादा ना फैले। वही दूसरी ओर कुछ ऐसे सामाजिक तत्व है जिनका मकसद कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है। अपनी बात को सच साबित करने के लिए वह लोग उलूल जलूल उदहारण भी पेश करते है। कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देने में एक तबका कुछ दुकानदारों का भी है जो चोरी छुपे दुकान खोलते है। 


more-than-15-shops-sealed-in-nalanda

प्रशासन के लाख चेतावनी देने पर यह दुकानदार अपनी दुकान को खोल रहे थे नतीजा यह हुआ की बुधवार को कुछ दुकानदारों पर अधिकारियो की गाज गिर गयी। 15 से अधिक दुकानें को सील कर दिया गया। 


बिहारशरीफ में सील किया गया दुकानों का विवरण

  • गोस्वामी श्रृंगार महल:- बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ
  • श्रृंगार महल:- गाँधी मैदान बिहारशरीफ
  • एक्सपोज कलेक्शन:-कमरुद्दीनगंज मोहल्ला बिहारशरीफ

निश्चलगंज में सील किया गया दुकानों का विवरण

  • एक कपड़ा दुकान
  • एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान
  • एक सैलून दुकान
एकंगर डीह निश्चलगंज में सील किया गया दुकान
  • शृंगार
  • कपड़ा
  • सैलून
Previous Post
Next Post

0 comments: