रविवार, 9 मई 2021

सरकार से अनुमति ना मिलने पर घर पर ही ईद की नमाज अदा करे। इमारत-ए-शरिया

Nalanda News:- जिलेभर में ईद की तैयारी जोरो पर है, पर ईद की नमाज होगी या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। चाँद दिखने के अनुसार ही ईद मनाया जायेगा वैसे गुरुवार या शुक्रवार को ईद होने की उम्मीद है। इसी बीच बिहार के प्रतिष्टित इमारत-ए-शरिया ने एक पत्र जारी किया है जो मुसलमानो के मन में ईद को लेकर प्रश्न का जबाब के साथ मस्जिदों के इमामो को हिदायत दिया गया है। 


pay-according-to-eid-namaz-guideline-by-government

अगर सरकार की इजाजत होती है तो उसकी गाइडलाइन के अनुसार ईद की नमाज अदा की जाएगी। सरकार से इजाजत ना मिलने पर घर में ही नमाज अदा की जायेगी। बिहारशरीफ में मौजूद इमारत-ए-शरिया के काजी मौलाना मंसूर आलम कासमी ने बताया कि ईदैन का खुत्बा सुनना सुन्नत है। लेकिन, खुत्बा के बगैर भी नमाज हो जाती है। ईद की नमाज हर उस व्यक्ति पर वाजिब है, जिस पर जुमा की नमाज वाजिब है।

Previous Post
Next Post

0 comments: